मार्च से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण



नई दिल्ली (डेस्क) - नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन यानी NTGAI के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया है कि देश में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से शुरू हो सकता है। डॉक्टर अरोड़ ने बताया कि सरकार का लक्ष्य फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को जनवरी अंत तक टीके की पहली और फरवरी अंत तक दूसरी खुराक देना है।

बता दें 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था । यह ध्यान दिया जा सकता है कि इस आयु वर्ग के बच्चे टीकाकरण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अभियान के पहले दिन 42,06,433 बच्चों को टीका लगाया गया था ।