तीन साल में जिन क्षेत्रों में एक भी मरीज मिले हैं उन्हीं क्षेत्रों में चलेगा अभियान
लखनऊ - जनपद के उन सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है जहाँ पर पिछले तीन वर्षों में एक भी कुष्ठ मरीज पाए गए हैं | यह जानकारी जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. अंबुज सिंह ने दी | उन्होंने बताया- सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू किया गया है जो कि मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा |
जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया- इस अभियान में लगभग 3600 टीमें लगी हैं जो जनपद की लगभग 34 लाख शहरी और लगभग 32 लाख ग्रामीण आबादी को कवर करेंगी । अभियान के दौरान कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति की पहचान कर समय से इलाज़ शुरू कराया जाएगा जिससे दिव्यांगता न होने पाए ।
डा. अंबुज ने बताया -इस अभियान में टीमें घर घर जाकर दो वर्ष से ऊपर के सभी पुरुष एवं महिलाओं की जांच कर रही हैं । टीम में आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं की और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता वारा पुरुषों की जांच की जांच की जा रही है | आशा कार्यकर्ता महिलाओं के नाम अपने महिला रजिस्टर पर और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुषों के नाम पुरुष रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं । यह रजिस्टर तीन सालों के लिये बनाया गया है और हर साल कम से कम एक बार घर - घर जाकर जांच की जाएगी । जांच में परिवार के किसी भी सदस्य में दाग, धब्बे या सुन्न दाग मिलता है तो टीम उन्हें समीप के स्वास्थ इकाई पर चिकित्साधिकारी के पास रेफर करेगी एवं उन्हें दिखाना सुनिश्चित करेगी ।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ शोमित सिंह ने बताया - अगर पंजे और उँगलियों में कमजोरी, आँख बंद करने में परेशानी, शरीर में सुन्नपन, दाग, दाग में लालपन या सूजन , तंत्रिकाओं में मोटापन एवं झनझनाहट तथा चमकीली या तैलीय त्वचा जैसे कोई भी लक्षण या चिन्ह शरीर में दिखाई दें तो तुरंत ही जांच कराएं | सभी अस्पतालों में जाँच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध है |