बैंक ऑफ महाराष्ट्र को तीसरी तिमाही में 325 करोड़ रुपये का मुनाफा



नई दिल्ली - सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में दोगुना होकर 325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 154 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। बैंक ने कहा कि फंसे हुए कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बीओएम ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,893 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि में 3,582 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 17 फीसदी बढ़कर 1,527 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,306 करोड़ रुपये थी।

बयान के मुताबिक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में घटकर 4.73 फीसदी यानी 6,104.65 करोड़ रुपये रह गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.69 फीसदी यानी 8,072.43 करोड़ रुपये थी।