कोरोना रोकने का हो प्रभावी प्रबंधन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



लखनऊ -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-09 के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना को रोकेने के लिए मजबूत प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान को प्रभावी बनाया जाए। निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाएं।

उन्होंने कहा लक्षणयुक्त, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उन्हें टीका कवर दिया जाए। नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाए। यह टीम जिले की आईसीसीसी से सतत संपर्क में रहे। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है। कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुए लाखों कल्पवासी अपने व्रत-संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं। यह आत्मिक संतोषदायक है। मेला क्षेत्र के समीप जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में तत्काल कार्यवाही अपेक्षित है। साधु-संतों और कल्पवासियों से निरंतर संवाद बनाये रखा जाए।