राज्यपाल ने राजभवन में किया भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण



लखनऊ - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को राजभवन परिसर में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा 04 फुट ऊंची है, जो ग्रेनाइट के 10 फुट लम्बे और 07 फुट चौड़े चबूतरे पर लगायी गयी है। प्रतिमा के पृष्ठ में 07 फुट ऊंचे पहाड़ के निर्माण सहित अन्य मनोरम निर्माण किए गए हैं।

इसके अलावा, राज्यपाल ने राजभवन स्थित राजभवन चिकित्सालय के निकट नवनिर्मित अमूल कूल कार्नर का उद्घाटन किया। इसके बाद राज्यपाल से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुतीकरण देने वाले महाराष्ट्र के कलाकारों ने मुलाकात की। लोकभारती से जुड़े प्रगतिशील कृषक अवधराम गिरि ने भी राज्यपाल पटेल से भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल की अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह और राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।