अंडर-19 विश्व कप : वासु वत्स की जगह आराध्य यादव भारतीय टीम में शामिल



नई दिल्ली (डेस्क) - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अंडर-19 विश्व कप की तकनीकी समिति ने शनिवार को विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव को हरफनमौला वासु वत्स की जगह भारतीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। वत्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह आगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बता दें कि किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वीकृति की आवश्यकता होती है, जिसके बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है।

प्रतियोगिता तकनीकी समिति में इसके अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी के कार्यक्रम प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक), रोलैंड होल्डर (सीडब्ल्यूआई प्रतिनिधि) एलन विलकिंस और रसेल अर्नोल्ड (दोनों स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। भारतीय टीम आज देर शाम को एंटीगुआ और बारबुडा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेगी।