आजादी के अमृत महोत्सव एवं विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित



लखनऊ -  नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अंतर्गत  "मेरी माटी मेरा देश" हर घर तिरंगा एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के अध्यापकों छात्रों ने पंच प्रण शपथ ग्रहण की l शपथ ग्रहण के बाद प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। आप सब भारत के भावी नागरिक हैं आप सभी को सुसंस्कारिक और व्यक्तित्वन बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना होगा l

हर घर तिरंगा के अंतर्गत जन समूह को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में छात्राओं शिक्षकों ने रैली निकाली तथा डॉक्टर पी के सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डॉक्टर अर्चना सिंह तथा प्रणति मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने मलिन बस्ती में घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किया साथ ही छात्रों ने मलिन बस्ती के लोगों के साथ तथा तिरंगे के साथ सेल्फी ली विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत ही भयावह है क्योंकि आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन हुआ था और जनसंहार हुआ था उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद दिल दिलाता है l डॉ पी के सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने देश की माटी का कर्ज उतारना होगा, इसके लिए जागरूक रहकर एक सफल, सक्षम नागरिक बनना होगा l  सभी कार्यक्रमों में छात्रों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया l