स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत



लखनऊ - जिला कुष्ठ कार्यालय  में रविवार को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई । इस मौके पर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा. शोमित सिंह ने कहा - 30 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान कुष्ठ रोग जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। डा. सिंह ने कहा- कुष्ठ एक संक्रामक रोग है। अगर समय पर कुष्ठ रोग का पता चल जाए तो व्यक्ति दीर्घकालीन दिव्यांगता से बच सकता है ।  कुष्ठ संक्रमित मरीज द्वारा फैलता है ।  'स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान' के माध्यम से लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जाता है । साल 2018 से यह हर वर्ष 30 जनवरी को मनाया जाता है ।  कुष्ठ रोग का इलाज सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क किया जाता है ।

इस मौके पर जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया और उपस्थित सभी लोगों ने कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर शपथ ली। इस अवसर पर कुष्ठ रोग जागरूकता को लेकर जादूगर सिकंदरबादशाह का शो दिखाया गया।

इस मौके पर दिनेश नवनीत,अवधेश यादव , संजय शर्मा ,रवि  प्रकाश सहित  कुष्ठ रोग कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे ।