- सीएमओ ने माल, मलिहाबाद व काकोरी ब्लाक के विभिन्न गांवों का किया भ्रमण
लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जनपद के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर - घर जाकर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.डी.मिश्रा ने माल, मलिहाबाद और काकोरी ब्लॉक के विभिन्न गाँवों का भ्रमण कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया |
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण से छूटे लोगों से बात कर उनसे टीका न लगवाने का कारण पूछा और टीकाकरण को लेकर उनके मन में जो संदेह थे उन्हें दूर करने का प्रयास किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ में टीकाकरण की टीम भी थी जिसने मौके पर उपस्थित लोगों को कोविड का टीका लगाया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा - कोरोना से बचाव में कोविड का टीकाकरण ही एकमात्र कारगर उपाय है | यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है | टीका लगने के बाद में अगर कोरोना हो भी जाता है तो इसकी तीव्रता बहुत नहीं होगी और न ही अन्य लोग इससे संक्रमित होंगे | अभी 15 साल से छोटे बच्चों की कोविड की वैक्सीन नहीं आयी है | इसलिए 15 साल से अधिक आयु के सभी लोग कोविड का टीका जरूर लगवाएं ताकि स्वयं तो सुरक्षित रहें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना से सुरक्षित रखें |
डा. मनोज अग्रवाल ने कहा- यह टीका गर्भवती और धात्री दोनों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है | इससे न केवल गर्भवती सुरक्षित रहती है बल्कि गर्भ में पल रहा बच्चा भी सुरक्षित रहता है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- हमारा लक्ष्य जनपद में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करना है | 15 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटा न रहे | जनपद में 31 जनवरी तक 72,66,266 कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी है | इसमें 15-18 साल तथा 18 साल से अधिक आयु के 41,02,905 लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लग चुकी है | 30,90,681 लोग टीके की दूसरी डोज से भी आच्छादित हो चुके हैं |
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- टीका लगवाने के बाद भी हमें मास्क लगाए रखना है, बार-बार हाथों को धुलते रहना है और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना है | इस बात का विशेष ध्यान रखें कि व्यर्थ में घर से बाहर न निकलें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें |