लखनऊ - नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ काउंसलिंग सेंटर सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर विजिट का आयोजन किया गया l
इस डॉक्टर विजिट के अंतर्गत डॉक्टर रमेश कुमार मिश्रा(एमबीबीएस, एमडी), कृष्णा मेडिकल सेंटर ने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, संक्रमित बीमारियां, टाइफाइड, वायरल फीवर, एनीमिया, जौंडिस एवं युवा होने के समय शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों से कहा कि आप अपनी किसी भी तरह की शारीरिक समस्या को अपने माता-पिता से अवश्य साझा करें , जिससे आपको सही मार्गदर्शन और इलाज मिलेगा l
शिविर के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र - छात्राओं का रक्तचाप परीक्षण हुआ और दवाओ का वितरण हुआ समस्त कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर डॉ रीना श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर प्रणति मिश्रा एवं डॉक्टर नीरज आर्य श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपादित हुआ l इस शिविर में 55 छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की l