- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। जनपद पुलिस आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की में जुटी है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम अति विशिष्टजनों को शिरकत करनी है। समारोह को लेकर जनपद पुलिस सुचारु यातायात व्यवस्था, पार्किंग और विशिष्ठ जनों समेत अन्य सुरक्षा का खाका तैयार करने में जुटी है। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने जिले में कैंप कर रखा है और सुरक्षा से जुडी एजेंसियों की ओर से तैयार खाके की मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके साथ ही विभिन्न ख़ुफ़िया एजेंसियां संदिधों समेत अन्य का डाटा बेस तैयार करने के साथ एक-एक गतिविधि की निगरानी में जुट गई है। विशेष दस्तों की ओर से भी कवायद जारी है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में विस्तार से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई तथा यातायात, पार्किग, विशिष्टजनों की सुरक्षा, उनके आगमन-प्रस्थान, रुट डाइवर्जन, इंट्री से लेकर एक्जिट प्वाइंट तक फ़ोर्स की तैनाती आदि की समीक्षा की गई और आला अधिकारियों की ओर से समय-समय पर जारी किये जा रहे दिशा-निर्देशों को बताया गया। वहीं एसएसपी ने पुख्ता इंतजाम के लिए राजपत्रित अधिकारियों को आवश्यक हिदायत दी है। इस अवसर पर एसपी देहात ए के सोनकर, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत अन्य राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।