यूथ काउंसलिंग सेंटर के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन



लखनऊ - नेशनल पी.जी.कॉलेज में संचालित सिफ्सा वित्त पोषित प्रोजैक्ट डिग्री कॉलेजों के युवाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला आज नोडल ऑफिसर तथा मास्टर ट्रेनर डॉक्टर रीना श्रीवास्तव एवं डॉक्टर अर्चना सिंह के संयोजन में संपन्न हुई । प्रथम सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के वंदन के उपरांत हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर अर्चना सिंह ने प्रथम दिवस के रीकैप के उपरान्त किशोर से युवावस्था आने पर विभिन्न परिवर्तनों के दौरान होने वाली शारीरिक बीमारियों के समाधान के लिए सिफसा द्वारा संचालित प्रोजेक्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। तदोपरांत अक्षय  सिंह सिकरवार, काउंसलर, भारतीय परिवार नियोजन संघ द्वारा  लैंगिक समानता, यौन शौषण, समग्र स्वास्थ्य - शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक तथा प्रजनन स्वास्थ्य, सामाजिक दबाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अपनी बात को प्रभावी ढंग रूप से रखने के लिए एक कहानी के द्वारा छात्रों को जानकारी दी l

जलपान के पश्चात आयोजित द्वितीय सत्र में डा रीना श्रीवास्तव ने विभिन्न शारीरिक रोगों एवं अच्छी नींद की महत्ता की जानकारी दी गयी। इस दौरान अक्षय ने  छात्रों से कई प्रश्न पूछे और छात्रों ने उनका बहुत ही अच्छे से जवाब दिया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये गये। समस्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ l