नई दिल्ली - देश में कोरोना रोधी टीकाकरण को और गति देने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रूस की स्पुतनिक लाइट कोरोना रोधी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि डीसीजीआई ने भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट कोरोना वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है। यह एक खुराक में दी जाने वाली वैक्सीन है, जिसका दावा है कि यह 80 प्रतिशत तक कोरोना से लड़ने में सक्षम है। यह वैक्सीन सिंगल डोज में कोरोना से वही प्रोटेक्शन देगी जो कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दो डोज में देती है।
यह देश की 9वीं कोरोना रोधी वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि यह महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगी।