लखनऊ - फाउंडेशन फॉर सोशल हेल्प द्वारा विश्व महिला दिवस का आयोजन इंदिरा नगर के वी2 कैफे में किया गया। इस दौरान फाउंडेशन की सदस्य इला मिश्रा ने सभी आए हुए सदस्यों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पिंकी वर्मा ,श्वेता द्विवेदी,सुधा तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं एवं श्वेता द्विवेदी ने महिला कल्याण के विषय में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए वहीं पिंकी वर्मा ने महिलाओं के लैंगिक अनुपात के विषय में प्रकाश डाला। सुधा तिवारी ने घरेलू हिंसा के विषय में महिलाओं को आगे बढ़कर विरोध करना चाहिए विषय में जानकारी दी।
इसके अलावा सीमा ऐरी ने बताया की बेटियों की पढ़ाई लड़कों की तरह ही करनी चाहिए ताकि आगे चलकर वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। शहरों में लड़कियों के पढ़ने का अनुपात अधिक है लेकिन गांव में अभी भी लड़कियों की पढ़ाई में कमी देखने को मिलती है
कार्यक्रम में दीपा पाल मीना यादव मोनिका सिंह श्वेता मिगलानी अलका श्रीवास्तव प्रीति चतुर्वेदी कामिनी तिवारी साक्षी पाहुजा मुख्य रूप से उपस्थित रही। अंत में इला मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।