सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में आदित्य मिश्र ने 97.4% और सानवी द्विवेदी ने 91.4% अंक पाकर नाम रोशन किया



लखनऊ । आदित्य मिश्र पुत्र नीरज व संध्या मिश्र (पौत्र - कर्नल आदि शंकर मिश्र) ने मिलेनियम स्कूल, लखनऊ से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 97.4% और सानवी द्विवेदी पुत्री अनामिका व स्व. हेमंत द्विवेदी ने लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट स्कूल लखनऊ से 91.4% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता, अपने स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया।  आदित्य जहां अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार व स्कूल के साथ अपनी कोचिंग टीचर को देते हैं वहीं सानवी भी इसका श्रेय स्कूल, परिवार और कोचिंग क्लासेज को देती हैं। आदित्य की माँ संध्या का कहना है कि आदित्य बहुत ही मेहनती, अनुशासित व लगन से पढ़ने के साथ साथ घर की किचन गार्डन और क्रिकेट व बैडमिंटन खेलने में पूरी रुचि लेते हैं।

सानवी की माँ अनामिका द्विवेदी का कहना है कि उन्हे सानवी की उपलब्धि पर गर्व है । सानवी ने प्रतिकूल परिस्थितियों मे भी इतना अच्छा प्रदर्शन किया है । उसने 2021 मे अपने पिता और इसी वर्ष अपने बाबा को खोया था ऐसे मे एकाग्रता के साथ परीक्षा देना और 91 % अंक लाना सुकुन देने वाला है । वह बताती है कि उनके परिजनो ने पढ़ाई लिखाई का पूरा सकारात्मक माहौल बनाया हुआ है इसलिए उनकी बेटी तन्मयता से पढ़ने में पूरा ध्यान दे पाती है और  यही उनकी बेटी की सफलता में सहायक है। दोनों बच्चों को आशीर्वाद देते हुये व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कर्नल आदि शंकर मिश्र (आदित्य के बाबा जी व सानवी के नाना जी) का कहना है कि उनकी तीसरी पीढ़ी के बच्चे संस्कारवान हैं, अपने माता पिता व दादा दादी का व परिवार के सभी बड़ों का आदर सम्मान करते हैं उनके मार्गदर्शन को हमेशा उत्सुक रहते हैं ।