देश में 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को दी गई टीके ही पहली खुराक- डॉ मनसुख मंडाविया



नई दिल्ली -  देश में 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में युवा पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभा रहे हैं जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

युवाओं का अभिनंदन करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।