बाराबंकी में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्लंबर और ऑपरेटर प्रशिक्षण आयोजित



  • आगा खान फाउंडेशन द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

बाराबंकी - आगा खान फाउंडेशन ने आज विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्लंबर और ऑपरेटर प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 प्लंबर और ऑपरेटर ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्लंबरों को प्लंबर किट भी वितरित की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायती राज अधिकारी नितीश, बाराबंकी ने किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता बाराबंकी अमित कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी उद्धव राय, सहायक अभियंता आशीष, आर.एन सिंह, DIPMU जल जीवन मिशन, आगा खान फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जयराम पाठक भी उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्लंबर और ऑपरेटरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवश्यक तकनीकी ज्ञान और उपकरण प्रदान करना था, ताकि वे अपने क्षेत्रों में जल प्रबंधन और संरक्षण के लिए प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।

आगा खान फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जयराम पाठक ने इस अवसर पर कहा, "जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए समुदाय के हर स्तर पर तकनीकी दक्षता और संसाधनों की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम बाराबंकी के प्लंबर और ऑपरेटरों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे न केवल उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि समुदाय को भी स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।"

प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न गतिविधियों और कार्यशालाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें अपने कार्य को और अधिक कुशलता से करने की प्रेरणा मिली है।