विधायक ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ



लखनऊ। जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित हुआ । इसका शुभारम्भ मोहनलालगंज क्षेत्र के विधायक अमरेश कुमार ने नारी शिक्षा निकेतन में छात्राओं को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर की। विद्यालय में लगभग 315 छात्राओं ने एल्बेंडाजोल खायी।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि यदि बचपन में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को दूर कर दिया जाता है तो आगे चलकर यह गम्भीर रूप नहीं लेती हैं । इसलिए सरकार द्वारा बच्चों में स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक सेवाएं दी जा रही हैं । एल्बेंडाजोल खिलाया जाना भी इन्हीं स्वास्थ्य सेवाओं में से एक है। लोग इसकी गम्भीरता को समझें और अपने बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाएं।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि साल में दो बार  फरवरी और अगस्त में अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है। फरवरी माह में सर्वजन दवा सेवन(आईडीए)  के दौरान और अगस्त में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन करके।

जनपद में एक से 19 साल की आयु के 21 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाये जाने का लक्ष्य है। पिछले साल जनपद के 84 फीसद बच्चों ने एल्बेंडाजोल का सेवन किया था। विभाग का प्रयास है कि इस साल शत प्रतिशत फीसद बच्चे दवा का सेवन करें। इस बार निजी विद्यालयों में भी दवा खिलाई जा रही है । यह अभियान स्वास्थ्य, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग मिलकर चला रहे हैं। अभियान की निगरानी में जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस दिन एल्बेंडाजोल खाने से रह जायेंगे उन्हें मॉप अप राउंड के दौरान 14 अगस्त को दवा खिलायी जाएगी।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, अधीक्षक रेड क्रॉस डॉ रितेश द्विवेदी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनीता चौधरी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, डीईआईसी मैनेजर डा. गौरव सक्सेना, विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता अग्रवाल, शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।