DCGI ने बच्‍चों और किशोरों के लिए कोविड वैक्सीन Corbevax को दी मंजूरी



  • देश में किशोरों के लिए होगी दूसरी कोरोना वैक्‍सीन

नई दिल्ली (डेस्क) - ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI ) ने बायोलॉजिकल ई की वैक्‍सीन Corbevax को देश में उपयोग के लिए मंजूरी दे  दी है।  Corbevax वैक्‍सीन 12 से 18 वर्ष तक के किशोरों को लगाई जाएगी।  बात दें देश में पहले से ही भारत बायोटेक Covaxin को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए इस्‍तेमाल की इजाजत मिल चुकी है।

'कोर्बेवैक्स' भारत का कोविड-19 के खिलाफ स्‍वदेश में ही विकसित एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ने इस वैक्‍सीन के लिए द‍िए गए आवेदन पर विचार विमर्श किया था। यह दो खुराक वाली वैक्सीन है। कार्बेवैक्स को मंजूरी मिलने से टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।