राष्ट्रपति पहुंचे गुवाहाटी, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया स्वागत



गुवाहाटी - राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को असम के तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। बोरझार हवाई अड्डे पर राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

राष्ट्रपति हवाई अड्डे से सीधे मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचेंगे। शाम को पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदवे कलाक्षेत्र में आहोम सेनानी लाचित बोरफूकन के 400वीं जयंती पूर्ण होने पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही युद्ध स्मारक और लाचित बोरफूकन मैदाम के सौंदर्यकरण और मरम्मत कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगे।

राष्ट्रपति कोविन्द 26 फरवरी को तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा के संरक्षण के लिए उठाए गए नए कदमों के संदर्भ में चर्चा करेंगे। 27 फरवरी को राष्ट्रपति नई दिल्ली रवाना होंगे।