नई दिल्ली - हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 600 अंक लुढ़कर 55,636 के स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 847.09 अंक यानी 1.51 फीसदी टूटकर 55,400.19 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 238.30 अंक यानी 1.42 फीसदी फिसलकर 16,555.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में गिरावट और 8 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4 फीसदी टूटा है, जबकि एचडीएफसी बैंक शेयर 3 फीसदी गिरा है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर में तेजी और 30 शेयरों में गिरावट है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र बीएसई का सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ।