राष्ट्रीय स्नो सूइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक



जोशीमठ - जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुई राष्ट्रीय स्नो सूइंग और बैथलॉन प्रतियोगिता के स्नो सूइंग स्पर्धा में उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक झटका है।

शनिवार को हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम की खिलाड़ी प्रिया डिमरी ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है, जबकि इसी स्पर्धा में सपना रावत ने कांस्य पदक जीता।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्नो सुइंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम गुलमर्ग पहुंची। बीती 15 मार्च को एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरपी अहिरवार ने टीम को देहरादून से रवाना किया था।

एनटीपीसी-तपोवन विष्णुगाड परियोजना के सौजन्य से ही यह टीम राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है। स्नो सुइंग स्पर्धा के पुरुष वर्ग में भी उत्तराखंड टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। टीम के आयुष डिमरी ने स्वर्ण और आयुष भट्ट ने कांस्य पदक जीता।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव अजय भट्ट ने शनिवार को हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम के स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि टीम के सभी प्रतिभागी राज्य का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।