अब 8 सप्ताह बाद ही लग सकेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज



नई दिल्ली  - टीकाकरण पर भारत के टॉप ग्रुप एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश की है। बता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप इस वक्त 12-16 सप्ताह है, जिसे अब घटाकर 8-16 करने की सिफारिश की गई है।

बता दें एनटागी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो डोज के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाती है। कोविशील्ड की दो डोज में अंतराल की सिफारिश को अभी लागू किया जाना है।

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 181.19 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को शाम सात बजे तक 13,63,853 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को अब तक टीके की 16,76,515 खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 साल की उम्र से अधिक के लोगों को अब तक टीके की 2,17,30,449 एहतियाती खुराक दी गई है.