लोकसभा अध्यक्ष ने 'प्रसादम रथों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



नई दिल्ली - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को ‘प्रसादम रथों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इन प्रसादम रथों के द्वारा शुरू में दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को निःशुल्क भोजन दिया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सामूहिकता के साथ चलते हुए वंचित, गरीब वर्ग के लोगों को निःशुल्क भोजन प्रदान करने का सामाजिक सरोकार का कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि यह सुविधा आने वाले समय में अन्य अस्पतालों के अलावा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि में भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रसादम रथों में भोजन को पकाने और गर्म करने की सुविधा है। यह प्रसादम रथ अब शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाएंगे।