नई दिल्ली - इस महीने बहरीन में होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 25 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम घोषित कर दी गई है। टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने बताया कि टीम में 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को मेजबान बहरीन और 26 मार्च को बेलारूस के खिलाफ मैत्री मैच खेला जाना है।
स्टिमैक ने बताया कि हम अपने से बेहतर रैकिंग वाली दो टीमों से खेल रहे हैं, लेकिन टीम को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम 23 मार्च को मेजबान बहरीन और 26 मार्च को बेलारूस के खिलाफ मैत्री मैच खेलेंगे। इसके लिए 25 सदस्यीय टीम की घोषण की गई है, जिसमें प्रभसुखन गिल, होर्मिपम रुइवा, अनवर अली, रोशन सिंह, वीपी सुहैर, दानिश फारूक और अनिकेत जाधव नए चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि हमने हीरो आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर्स : गुरप्रीत सिंह संधु, अमरिंदर सिंह, प्रभसुखन गिल
डिफेंडर्स : प्रीतम कोटल, सेरीटन फर्नांडीस, राहुल भेके, होर्मिपम रुइवा, संदेश झिंगन, अनवर अली, चिंगलेनसाना सिंह, सुभाषिश बोस, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह
मिडफील्डर्स : बिपिन सिंह, अनिरुद्ध थापा, प्रणय हलदर, जैकसन सिंह, ब्रैंडन फर्नांडीस, वीपी सुहैर, दानिश फारूक, यासिर मोहम्मद, अनिकेत जाधव
फॉरवर्ड्स : मनवीर सिंह, लिस्टन कोलाको, रहीम अली