नई दिल्ली - आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडी़ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ पाकिस्तानी टीम के सामने 88 रनों का आसान लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की टीम ने पूरे मैच के दौरान बेहद खराब खेल दिखाया, केवल डिएंड्रा डॉटिन ने सर्वाधिक 27 रन और स्टेफनी टेलर ने 18 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से निदा दार ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिये। 88 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से ओमैमा सोहेल ने नाबाद 22 और बिस्माह महरूफ ने नाबाद 20 रन बनाए।
उल्लेखनीय है कि यह मुकाबला बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ था जिस कारण यह मुकाबला 20-20 ओवर का खेला गया था।