नई दिल्ली (डेस्क) - भारत ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2022 टूर्नामेंट में दो पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया। भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और ज्ञानसेकरन साथियान ने मिश्रित युगल में रजत पदक जीता, जबकि अचंता शरथ कमल ने पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता।
मिश्रित युगल में, मनिका बत्रा और ज्ञानशेखरन साथियान की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 4-11, 5-11, 3-11 से हार गई और भारतीय जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरुष एकल में, भारत के अचंता शरथ कमल चीन के युआन लाइसेंस के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-4 (5-11, 11-8, 6-11, 11-7, 11-5, 10-12, 9-11) से हार गए। अनुभवी भारतीय पैडलर ने कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा।