फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा इटली



नई दिल्ली (डेस्क) -  यूरोपीय चैंपियन इटली कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा। यहां रेन्जो बारबेरा स्टेडियम में खेले गए प्ले-ऑफ मुकाबले में इटली को नॉर्थ मैसेडोनिया से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह लगातार दूसरी बार है जब चार बार की विश्व चैंपियन इटली विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है।

इटालियंस ने अच्छा खेला लेकिन गोल करने में असफल रहे। उत्तरी मैसेडोनिया के लिए अलेक्सांद्र ट्रेजकोवस्की ने 92वें मिनट में गोलकर सबसे बड़ा उलटफेर किया।

बता दें कि आठ महीने पहले इटली यूरो चैंपियन बना था और अब वे फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे हैं। कतर में फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने के लिए इटली को हराने के बाद, नॉर्थ मैसेडोनिया अब मंगलवार को प्लेऑफ के फाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगा।