नई दिल्ली(डेस्क) - न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के 26वें मैच में पाकिस्तान को 71 रनों से हरा दिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करना का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स (126) के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। बेट्स के अलावा कैटी मार्टिन ने नाबाद 30, ब्रूक हॉलीडे ने 29, अमेलिया केर ने 24 व मैडी ग्रीन ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से निदा दार ने 3 व अनाम अमीन, फातिमा सना और नासरा संधू ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तानी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए निदा दार ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। दार के अलावा कप्तान बिस्माह महरूफ ने 38 व मुनिबा अली ने 29 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से हन्नाह रोव ने 5, प्रांसेस मकाय ने 2 और रोजमेरी मेयर व अमेलिया केर ने 1-1 विकेट लिया।