मुंबई - पूर्व भारतीय क्रिकेटरों इरफान पठान, सुरेश रैना और धवल कुलकर्णी ने आईपीएल 2022 की पसंदीदा टीमों के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी टीमों के साथ खेल चुके भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान ने टाटा आईपीएल 2022 के आधिकारिक प्रसारणकर्ता-स्टार स्पोर्ट्स के शो- क्रिकेट लाइव में कहा, ‘’मैं दिल्ली की दिलेरी का कायल हूं। मुम्बई के खिलाफ वे जहां खड़े थे, मैच जिस सिचुएशन में था, वहां से वे मैच हार सकते थे लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच जिताया। अभी तो डेविड वार्नर आए नहीं है। अभी नार्खिया (एनरिक) फिट नहीं हुए हैं। अगर ये दोनों आ जाते हैं तो यह टीम और तगड़ी लगेगी।‘’
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और आईपीएल में कप्तानी कर चुके सुरेश रैना ने कहा, ‘’मुझे पंजाब ने बड़ा प्रभावित किया है। जिस तरह से वो खेले। नया कैप्टन, नई टीम, सारे प्लेयर्स ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इन सबने मिलकर जिस तरह से 200 से अधिक का टारगेट चेस किया वह दर्शाता है कि उनका टीम काम्बीनेशन काफी अच्छा है और आने वाले समय में यह काफी काम करेगा।‘’
मुम्बई इंडियंस, राजस्थान रायल्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने क्रिकेट लाइव शो में कहा, ‘’मुझे गुजरात टाइटंस ने काफी प्रभावित किया है। जिस तरह इस नई टीम ने नए टैलेंट और नए अवतार में दिख रहे हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर काफी अच्छा परफार्मेंस दिखाया। मैं इस टीम से काफी प्रभावित हूं।‘’