कोरोना के कारण यूपीएससी परीक्षा देने से चूके छात्रों को दोबारा दें मौका - सुप्रीम कोर्ट



नई दिल्ली (डेस्क) - सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो कोरोना की वजह से यूपीएससी की मुख्य परीक्षा देने से चूक गए छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने देने की मांगों पर दो हफ्ते के अंदर विचार करे।  यह निर्देश न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया है।

बता दें यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा देने से चूक गए छात्रों को अगर परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया तो दूसरी परीक्षाओं के शेड्यूल गड़बड़ा जाएंगे और इससे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।