भारत-नेपाल में सौर परियोजना को लेकर हुआ बड़ा समझौता



भारत-नेपाल की दोस्ती दुनिया में मिसाल: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली(एजेंसी) - तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने आज हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बैठक के दौरान सौर परियोजना को लेकर एक बड़ा समझौता भी हुआ।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को दिल्ली में संयुक्त रूप से नेपाल में RuPay लॉन्च किया। इसके अलावा कई योजनाएं शुरू की गई, जिसमें जयनगर से कुर्था के बीच शुरू हुई ट्रेन सेवा भी शामिल है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देउबा की तारीफ करते हुए कहा कि वे भारत के पुराने मित्र हैं और उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि भारत नेपाल की शांति, समृद्धि और विकास की यात्रा में एक दृढ़ साथी रहा है और आगे भी हमेशा रहेगा।