सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती से शुरू किया प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान



लखनऊ (डेस्क) - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हर बच्चे को स्कूल भेजने का संकल्प लिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले एक महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी दूसरी पारी में प्रदेश की प्राइमरी तथा बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ ही सभी जिलों में सारक्षता दर को आगे बढ़ाने की मुहिम छेड़ दी है। इसी कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर वाले श्रावस्ती जिले से राज्य भर में स्कूल चलो अभियान शुरू किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले 2 साल सदी के सबसे बड़े संकट, कोरोना से जूझते हुए बिताए। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश की गई ।