लखनऊ । आईआईएम रोड स्थित शालीमार गार्डन बे सोसाइटी में "शालीमार एसएमबी गार्डन बे विला रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन" के गठन के लिए रविवार को डेफोडिल्स और आर्चिड के निवासियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया वैधानिक एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी गयी । इसमें दोनों क्लस्टर के निवासियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मताधिकार का प्रयोग किया ।
चुनाव में नौ प्रत्याशी विला क्लस्टर से और आर्चिड से क्रमशः दिलीप सिंह, दीपक सिंह, मारुति नंदन, रिमझिम चौहान, सोनी सिंह वर्मा, दिशांत श्रीवास्तव, डॉ. विक्रम यादव , सुभाष लोहानी एवं महेंद्र कुमार उम्मीदवार थे । शाम चार बजे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात मतों की गणना की गई जिसमें अध्यक्ष दिशांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव मारुति नंदन और कोषाध्यक्ष सुभाष लोहानी को चुना गया एवं अन्य उम्मीदवारों को सदस्य के रूप में नामित किया गया।