मजबूत शुरुआत के बाद लडख़ड़ाया शेयर बाजार, सेंसेक्स 435 अंक टूटकर बंद



नई दिल्ली - भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का माहौल रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन सेंसेक्स 435 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 60,176 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 96 अंक या 0.53 फीसदी लुढ़ककर 17,957 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स पर टॉप 30 स्टॉक्स में एनटीपीसी टॉप गेनर रही। इस कंपनी का शेयर भाव 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड में 2.48 फीसदी की बढ़त रही।

आईटीसी, टाइटन, टीसीएस के स्टॉक में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और कोटक बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा रिलायंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और विप्रो में भी एक फीसदी से ज्साद की गिरावट रही।