लखनऊ में एम.आई.एस. गुरुद्वारा रोड उद्योग व्यापार मंडल का हुआ गठन, नवगठित टीम को दिलाई गई शपथ



लखनऊ । राजधानी के राजाजीपुरम् परिक्षेत्र में लखनऊ व्यापार मंडल की इकाई के अंतर्गत एम.आई.एस. गुरुद्वारा रोड उद्योग व्यापार मंडल का गठन आज शहनाई गेस्ट हाउस में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने की। संचालन का दायित्व महामंत्री उमेश शर्मा ने निभाया।

इस दौरान मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र ने नवगठित इकाई के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस नवगठित कार्यकारिणी में मयंक बाजपेई को अध्यक्ष, अनुराग सिंह को वरिष्ठ महामंत्री, पंकज द्विवेदी और आकांश कश्यप को महामंत्री, राजेश श्रीवास्तव को मीडिया महामंत्री, रामचन्द्र श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, सुधीर कुमार द्विवेदी और प्रभात यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुफियान, मनजीत सिंह और गुलशन रस्तोगी को उपाध्यक्ष, नीरज विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, मोनू गुप्ता, पंकज चौरसिया, शब्बीर और हेमंत श्रीवास्तव को मंत्री, जबकि जनसंपर्क की जिम्मेदारी भी नई टीम को सौंपी गई।

इस अवसर पर उमेश शर्मा ने एम.आई.एस. गुरुद्वारा रोड व्यापार मंडल के संरक्षक के रूप में कैलाशचंद्र अग्रवाल की घोषणा करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक परिवार में बुजुर्गों की उपस्थिति आवश्यक होती है, उसी तरह संगठन में एक मार्गदर्शक की भूमिका में संरक्षक का होना आवश्यक होता है। उन्होंने नवगठित टीम को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया।कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, महामंत्री उमेश शर्मा, महामंत्री सुशील तिवारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, सोनू घई, मनीष मिश्र, दीपक सहगल, अनुज द्विवेदी, जसवीर सिंह, दीपू अग्रवाल, शैलेश बाजपेई, लल्लन यादव, गुड्डे नवाब और के.के. मोदनवाल शामिल रहे। नवगठित इकाई के गठन को व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे क्षेत्र के व्यापारिक हितों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।