- वार्षिक CIC समिट के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पांडेय ने साझा किए अपने विचार
लखनऊ - द सेंटरम में आयोजित दूसरी वार्षिक CIC समिट के दौरान डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि, "हृदय रोग आज एक तेजी से उभरती हुई स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है, जिसके पीछे जीवनशैली में बदलाव, तनाव और असंतुलित खानपान जैसे कारण जिम्मेदार हैं।" उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और मानसिक तनाव से मुक्ति, हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वेलनेस मेडिसिटी हॉस्पिटल में जटिल से जटिल हृदय रोगों का आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सफल इलाज किया जा रहा है। हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर और बैलून माइट्रल वॉल्वोटॉमी (वीएमवी) जैसी तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं।
डॉ. गौरव पांडेय जी को इस क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव है और वे अब तक अनेक जटिल मामलों का सफल इलाज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि "हमारे हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर इलाज और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।"
इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित अन्य विशेषज्ञों ने भी डॉ. पांडेय जी के विचारों की सराहना की और उन्हें व्यावहारिक तथा प्रेरणादायक बताया।