लखनऊ (डेस्क) - यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित हुई प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ,जिनमे से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हुए हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , जिनमे से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हुए हैं।
उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जो ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले इसकी वैलिडिटी सात साल तक के लिए होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर लाइफटाइम यानी आजीवन कर दिया गया है।