शहबाज शरीफ चुने गए पाक के नए पीएम, आज रात ही होगा शपथग्रहण



नई दिल्ली (एजेंसी) - पाकिस्तान में आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नेशनल असेंबली में नए पीएम के चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और दूसरे दलों ने उनको नेता चुना है। वे आज रात आठ बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, आज सर्वशक्तिमान ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचाया है। यह पहली बार है जब अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान सफलतापूर्वक पारित हुआ है।  सत्ता से बाहर हुए इमरान खान की पार्टी PTI के सभी सदस्यों ने निचले सदन से इस्तीफे का एलान कर दिया। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'हम सभी इस्तीफा दे रहे हैं।' इस दौरान PTI के सदस्यों ने वाक आउट किया।