- देश के लोगों से प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने और अपने बच्चों को भी दिखाने का किया आग्रह
नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों से प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने आने और अपने बच्चों को भी दिखाने की अपील करते हुए कहा है कि आजादी के अमृतकाल में बना यह प्रधानमंत्री संग्रहालय देश की यात्रा के 75 वर्षों का इतिहास है।
उद्घाटन के बाद उन्होंने सबसे पहले टिकट भी खरीदा फिर झलक लेने के लिए अंदर गए। मुआयना करने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। पीएम म्यूजियम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक पहुंचाने में प्रत्येक सरकार का योगदान है। हर प्रधानमंत्रियों ने चुनौतियों का सामना करते हुए देश को आगे ले जाने की कोशिश की है।
उन्होंने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यह विशेषता रही है कि इसे आधुनिक और सशक्त बनाने का प्रयास निरंतर होता रहा है और समयानुसार इसमें लगातार बदलाव भी आता रहा है। पीएम मोदी ने आजादी के 75 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि यह अमृतकाल एकजुट और एकनिष्ठ प्रयासों का काल है।