चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा



चंपावत - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने भी इस पर मुहर लगा दी है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोडऩे का ऐलान किया था। सीएम के चंपावत से उपचुनाव लडऩे की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग सीएम के लिए सीट छोडऩे पर विधायक गहतोड़ी का आभार भी जता रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की घोषणा न तो सीएम ने की है और न ही विधायक ने इस बात पर मुहर लगाई है।

चंपावत विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है। साथ ही विधानसभा के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं।

विधायक गहतोड़ी एक-दो दिन में सीएम धामी के लिए विधायकी से अपना इस्तीफा दे देंगे। गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। जनसभाओं में वे सीएम धामी के चंपावत से उपचुनाव लडऩे की चर्चा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील भी कर रहे हैं।