इंटौजा सीएचसी पर विधायक ने किया आयुष्यमान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ



लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बक्शी का तालाब  ब्लॉक के सीएचसी इंटौजा पर सोमवार को आयुष्मान भारत  ब्लॉक   स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया | क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने फीता काटकर आयुष्मान भारत ब्लॉक  स्वास्थ्य मेले का शुभारभ किया ।  

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक  ने कहा - सरकार की मंशा है कि घर के समीप ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का निशुल्क लाभ मिले | इसी उद्देश्य से इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जहां स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य विभाग भी शिरकत कर रहे हैं |

निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है |  इसके तहत कमजोर वर्ग के परिवारों को सालाना पाँच लाख रुपये तक  का इलाज सरकारी व योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क मिलता है और इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना  आवश्यक होता है |

विधायक ने कहा -  मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रयास करें कि सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन जाए ताकि लोगों को गंभीर बिमारियों के लिए  पैसा खर्च न करना पड़े | उनका यही प्रयासहै कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण घर के समीप ही और मुफ्त हो |

इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया | बक्शी का तालाब के एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सहित अन्य विभिन्न विभागों  को एक साथ  एक छत के नीचे लाकर मेले के माध्यम से इन विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी एवं  सेवाएं दी जा रही हैं | स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष( यूनानी, होम्योपैथ,आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस  और श्रम विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग अपनी - अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं और यदि कोई लाभ लेना चाहता है तो उसको  दिया भी जा रहा है  | मेले में गर्भस्थ शिशु एवं गर्भवती की देखभाल संबंधी योजनाओं से लेकर वयस्क होने तक जो भी योजनाएं हैं उससे संबंधित जानकारी व सेवाएं इस मेले के माध्यम से दी जा रही हैं |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा - सोमवार से शुरू हुए आयुष्मान भारत ब्लॉक  स्वास्थ्य मेला इस सप्ताह अन्य ब्लॉक पर भी लगाए जायेंगे ताकि पूरे जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सहित विकास संबंधी अन्य योजनाओं के बारे में  जानकारी मिल सके | 19 अप्रैल को मलिहाबाद और काकोरी सीएचसी, 20 अप्रैल को माल और गोसाईंगंज सीएचसी, 21 अप्रैल को सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज सीएचसी व 22 अप्रैल को चिनहट सीएचसी  में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार चौधरी ने कहा - अभी कोरोना गया नहीं है, हमें सावधानी बरतने की जरूरत है | सभी लोग कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें | साथ ही कोरोना से लड़ने का एकमात्र हथियार कोविड टीकाकरण है इसलिए 12 साल से ऊपर की आयु के सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं | इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र के अधीक्षक डा. ए.के.दीक्षित ने कार्यक्रम के अंत में सभी  के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में कुल 1372 लोगों ने  सेवाओं का लाभ लिया | कुल 27 लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाया, 387 पैथोलोजी जाँचें हुईं और 28 आयुष्मान कार्ड बने |    

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दस्तक एवं संचारी,  गैर संचारी रोग, टेलीपैथिक मेडिकेशन,  टीबी, कुष्ठ रोग,  कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी गईं  | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया गया | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया वहीं सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।  इस दौरान विधायक ने मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया |इसके अलावा स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) और  वात्सल्य संस्था ने भी अपने स्टॉल लगाए । स्वास्थ्य मेले में रोगों की जांच, परीक्षण और औषधि की सुविधा उपलब्ध  रही  |  साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फ़ी पॉइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा तथा अन्य विभाग के स्टाल पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी | स्वास्थ्य मेले का  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सूचना शिक्षा संचार(आईईसी)  महाप्रबंधक डा. मीनाक्षी  सिंह ने भी निरीक्षण किया |

इस मौके पर सीएचसी बक्शी का तालाब के चिकित्सा अधीक्षक डा. जे. पी.सिंह, गुडम्बा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह,  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा,  विभागों के प्रतिनिधि और कर्मचारी  मौजूद रहे |