उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन



नई दिल्ली (डेस्क) - खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन  उपराष्ट्रपति वेंकैया ने रविवार को कर दिया है। ओपनिंग सेरेमनी में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। ये खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा संस्करण है। 2020 में भुवनेश्वर में पहली बार यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया था लेकिन कोरोना के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं हो पाया था।

इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि इन खेलों में देश भर के 189 विश्वविद्यालयों के लगभग 3900 पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगे। इन खेलों में देश के लिए ओलंपिक में शिरकत कर चुके बड़े खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, जो युवा और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे। बता दें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में ओलंपियन शूटर मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्प्रिंटर दुती चंद, तैराक श्रीहरि नटराज जैसे ओलंपियन शिरकत करने जा रहे हैं।