चाँदी में बड़ी गिरावट, सोना लगभग स्थिर



मुंबई - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी नरमी के साथ ही घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने से आज सोना जहां लगभग स्थिर रहा वहीं चाँदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत गिरकर 1884.10 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1883.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 1.39 प्रतिशत टूटकर 22.96 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 6 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51205 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 37 रुपये टूटकर 51320 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसबीच चाँदी 852 रुपये फिसलकर 63828 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 782 रुपये उतरकर 64793 रुपये प्रति किलोग्राम रही ।