सीएम योगी ने किया पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ, ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य



लखनऊ (डेस्क) - सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है।  ई-पेंशन पोर्टल के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है।

रिटायरमेंट से तीन माह पहले हो जाएगा पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान का आदेश : पोर्टल के शुरू होने के बाद रिटायर कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।  सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी द्वारा पोर्टल से अपनी सेवानिवृत्ति के 06 माह पूर्व ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और उसकी सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व पेंशन, ग्रेच्युटी और राशिकरण के भुगतान आदेश निर्गत हो जाएंगे।