नई दिल्ली (डेस्क) - दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों सी-डॉट और सी-डैक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
सी-डॉट के निदेशक डेनियल जेबराज और सी-डैक के महानिदेशक ई. मगेश ने केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया। इस करार के तहत दोनों ही संगठन 4जी एवं 5जी तकनीक, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग, पैकेट कोर और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।