पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ग्राहम थॉर्प की हालत गंभीर



नई दिल्ली (डेस्क) - इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थॉर्प गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंग्लैंड के प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) ने यह जानकारी दी। 52 वर्षीय थॉर्प ने 1993 से 2005 के बीच इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेले हैं और 44.66 के औसत और 16 शतक के साथ 6744 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में लगभग एक दशक कोचिंग करने के बाद उन्हें हाल ही में अफग़़ानिस्तान पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।

पीसीए ने थॉर्प के परिवार के अनुरोध पर एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, वह गंभीर रूप से बीमार हैं और फि़लहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्हें अभी कौन सी बीमारी हुई है, उसका निदान नहीं हो पाया है। डायग्नोसिस चल रहा है। हम उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं और चाहते हैं कि परिवार को थोड़ी निजता भी दी जाए।
थॉर्प के कॉउंटी क्लब सरे ने इस स्टेटमेंट में जोड़ा है, हमारी प्रार्थना थॉर्प और पूरे परिवार के साथ है। वह इंग्लिश क्रिकेट के आइकॉन हैं। क्रिकेट फ़ैंस उन्हें सरे क्रिकेट के सबसे प्रिय बेटे के रूप में भी जानते हैं।