सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचने को दी मंजूरी, 300 रुपये के पार गया शेयर भाव



नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी समूची हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह बढ़ा और इसका भाव 300 रुपये के पार पहुंच गया। बुधवार के कारोबार में शेयर का भाव 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 315 रुपये तक के स्तर तक गया। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपये तक गया है। आपको बता दें कि हिंदुस्तान जिंक में सरकार की करीब 37,000 करोड़ रुपये की 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की स्थिति में इस हिस्सेदारी का मूल्य 39,385.66 करोड़ रुपये है। हिंदुस्तान  जिंक एक बहुसंख्यक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी थी।

हालांकि, सरकार ने 2002 में फर्म में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी, जिसे वेदांत समूह ने खरीदा था। समूह ने बाद में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 64.92 प्रतिशत तक ले जाने के लिए और हिस्सेदारी हासिल कर ली। अब कंपनी पर सरकार का स्वामित्व नहीं रह गया है।