'स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का' अभियान की हुई शुरुआत



  • इसके तहत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मरीजों से खुद फोन पर इलाज का फीडबैक लेंगे

लखनऊ (डेस्क) - उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य आपका संकल्प सरकार का’ अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत सरकार की तरफ से मरीजों से बात करके फीडबैक लिया जाएगा एवं उसके आधार पर चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकभवन के मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस अभियान के तहत सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के मरीजों के नंबर एकत्र करवाए जा रहे हैं। इसके बाद खुद डिप्टी सीएम मरीजों से फोन पर इलाज का फीडबैक लेंगे।। मरीज या उसके परिजन से बात करके अस्पताल की व्यवस्था और उसकी संतुष्टि जानेंगे। इसके आधार पर अस्पताल और डॉक्टर को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रोज मरीजों से बात करूंगा। इससे कमियों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। शिकायतों को दूर करने की कोशिश भी होगी।