नई दिल्ली(डेस्क) - एक के बाद एक हो रहे इस्तीफों के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी आखिरकार प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। अब तक 40 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे, तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही थी। बुधवार का दिन ब्रिटेन के लिए उथल-पुथल भरा रहा। बुधवार की शाम तक 40 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे।
देश की कमान अब किसके हाथ में आएगी, इस पर सबकी नजरें हैं। फिलहाल 3 नाम रेस में हैं और इनमें सबसे आगे ऋषि सुनक का नाम है। इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस और लोकप्रिय राजनेता जर्मी हंट का नाम भी रेस में है।